पंचायती राज संस्थाओं के तीसरे चरण के चुनाव में लगभग 81 प्रशित मतदान

शिमला: मतगणना के लिए धामी तक कर्मचारियों की सुविधा के लिए विशेष बस सेवा

शिमला: 23 मई, 2019 को लोकसभा निर्वाचन के लिए होने वाली मतगणना के लिए प्रदेश पथ परिवहन निगम द्वारा सोलह मील स्थित राजकीय महाविद्यालय धामी तक कर्मचारियों की सुविधा के लिए विशेष बस सेवा का संचालन किया जाएगा। यह जानकारी प्रदेश पथ परिवहन निगम ग्रामीण इकाई के क्षेत्रीय प्रबंधक देवासेन नेगी ने दी।

देवासेन नेगी ने कहा कि निगम की यह सुविधा मतगणना के लिए नियुक्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए संचालित की जा रही है। इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश्वर गोयल ने आदेश जारी कर दिए हैं।

उन्होंने कहा कि बस सेवाएं प्रातः 4 बजे अपने-अपने स्थानों से सोलह मील स्थित राजकीय महाविद्यालय धामी के लिए रवाना होंगी। उन्होंने कहा कि बस सेवा ढली, न्यू शिमला, पुराना बस अड्डा से रवाना होंगी। परिवहन निगम की सेवा ढली वाया भट्टाकुफर, पंथाघाटी, विकासनगर, आईएसबीटी तथा चक्कर से होकर, संजौली चैक वाया छोटा शिमला, पुराना बस अड्डा वाया बालूगंज से होकर, कसुम्पटी चैक वाया ब्राॅकहस्र्ट, छोटा शिमला, पुराना बस अड्डा वाया बालूगंज से होकर, न्यू शिमला के सभी सैक्टर वाया न्यू शिमला बस अड्डा होकर, आईएसबीटी, टुटीकंडी वाया चक्कर होकर, पुराना बस अड्डा शिमला वाया बालूगंज, समरहिल होकर तथा लक्कड़-बाजार वाया बालूगंज होकर संचालित की जाएंगी।

क्षेत्रीय प्रबंधक ने कहा कि कर्मचारियों को वापिस लाने के लिए भी बस सेवा इन्ही रूटों पर संचालित रहेंगी।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *