ताज़ा समाचार

उपायुक्त ने 2026 के लिए मण्डी जिला के स्थानीय अवकाश किए घोषित

मण्डी: उपायुक्त मण्डी अपूर्व देवगन ने कैलेंडर वर्ष 2026 के लिए जिला मंडी में विभिन्न उप-मंडलों हेतु स्थानीय अवकाश घोषित किए हैं। यह अवकाश हिमाचल प्रदेश सरकार की अधिसूचना के अनुरूप निर्धारित किए गए हैं।

आदेश के अनुसार सदर, गोहर, सरकाघाट, थुनाग और कोटली उप-मंडलों में होली का स्थानीय अवकाश 3 मार्च 2026 (बुधवार) तथा सैर का स्थानीय अवकाश 17 सितंबर 2026 (गुरुवार) को रहेगा।

इसी तरह धर्मपुर, बल्ह, सुंदरनगर, जोगिंद्रनगर, पधर, करसोग और बालीचौकी उप-मंडलों में मकर संक्रांति का स्थानीय अवकाश 14 जनवरी 2026 (बुधवार) और सैर का स्थानीय अवकाश 17 सितंबर 2026 (गुरुवार) को घोषित किया गया है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed