रामपुर: शिमला जिला के रामपुर उपमंडल के तहत किंगल में एक कार खाई में गिर गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि देर रात एक कार रामपुर उपमंडल के कुमारसेन क्षेत्र के तहत किंगल में खाई में गिर गई। इस कार में एक व्यक्ति सवार था, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान प्रेम सुख वर्मा के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा दिया है।