वी रामा सुब्रमण्यन होंगे हिमाचल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश

शिमला: सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस वी रामा सुब्रमण्यन को हिमाचल प्रदेश का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया है। जस्टिस सूर्याकांत की सुप्रीम कोर्ट में तैनाती के बाद मुख्य न्यायाधीश के पद पर उन्हें तैनात किया गया है। वी रामा सुब्रमण्यन अभी मद्रास हाईकोर्ट में वरिष्ठ जज के रूप में काम कर रहे हैं। सीजेआइ रंजन गोगोई, जस्टिस एसए बोडवे, जस्टिस एनवी रमाना ने यह नियुक्ति की है। न्यायाधीश सूर्य कांत ने पांच अक्तूबर, 2018 को हिमाचल प्रदेश के मुख्य न्यायाधीश का कार्यभार संभाला था।

बता दें कि न्यायाधीश सूर्य कांत का जन्म 10 फरवरी 1962 को हिसार जिला में मध्य वर्गीय परिवार में हुआ। प्रारंभिक पढ़ाई उन्होंने गांव के ही स्कूल से की और वर्ष 1984 में महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक से विधि की डिग्री हासिल की। 1984 में उन्होंने जिला न्यायालय हिसार में वकालत शुरू की और वर्ष 1985 से चंडीगढ़ में वकालत शुरू की। न्यायाधीश सूर्यकांत संविधान, सेवा संबंधी मामले और सिविल मामलों में माहिर है। 7 जुलाई 2000 को उन्हें हरियाणा का महाधिवक्ता तैनात किया गया और मार्च 2001 में इन्हें वरिष्ठ अधिवक्ता बनाया गया। वर्ष 2011 में इन्होने विधि में स्नातकोत्तर डिग्री प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की। 9 जनवरी, 2004 को इन्हें पंजाब एवं हरियाणा का न्यायाधीश नियुक्त किया गया था।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *