जिला शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के बंसतपुर में कांग्रेस समर्थित बीडीसी का कब्जा

विक्रमादित्य बोले-LPG गैस के दाम घटाना केंद्र सरकार का चुनावी जुमला

शिमला: शिमला में गुरुवार को पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह केंद्र की मोदी सरकार के एलपीजी सिलेंडर के दाम 200 रुपए घटाने के फैसले को हिमाचल को चुनावी जुमला करार दिया है। उन्होंने LPG के दाम घटाने पर कहा कि चुनावों के मध्यनजर अभी और जुमले आयेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री हिमाचल को दूसरा घर बताते हैं, लेकिन प्राकृतिक आपदा से 350 जान चली गई। प्रदेश में आपदा से इंफ्रास्ट्रक्चर को मिलाकर 20 हजार करोड़ का नुकसान हो गया लेकिन इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि बारिश से फोरलेन को हुए नुकसान को देखते हुए एनएचएआई को काम के मापदंडों को रिव्यू करने के कहा गया है। 

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि राज्य में भूस्खलन से बंद सड़कों की बहाली के लिए लगातर काम किया जा रहा है। 250 के करीब सड़कें अभी भी बंद हैं। उन्होंने कहा कि भूस्खलन के हालात में फील्ड में जाकर जायजा लिया जा रहा है। 15 सितंबर तक डंगे और रिटेनिंग वॉल के टेंडर करने के निर्देश दिए गए हैं। वह हर सोमवार को कामों की इंजीनियर से ऑनलाइन प्रोग्रेस रिपोर्ट लेंगे।  

सम्बंधित समाचार

Comments are closed