सोलन: नालागढ़-रोपड़ मार्ग पर सैणीमाजरा में बिजली के खंभे से टकराए तेल टैंकर में भीषण आग लगने से टैंकर चालक और क्लीनर जिंदा जल गए। मंगलवार रात 11:50 बजे तेल से भरा यह टैंकर (एचआर47डी-4207) भठिंडा से नालागढ़ के खेड़ा स्थित एचपी ऑयल डिपो आ रहा था।
इसी बीच टैंकर का टायर फटा और बेकाबू टैंकर बिजली के खंभे से जा टकराया। हादसे में वाहन भी पूरी तरह जल गया। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझा ली गई, लेकिन चालक चालक गुरनाम सिंह (40) निवासी संगरूर (पंजाब) और क्लीनर उमेश कुमार (35) निवासी यूपी को नहीं बचाया जा सका। अग्निशमन केंद्र नालागढ़ के कार्यवाहक अधिकारी लीडिंग फायरमैन कर्मचंद ने बताया कि टायर फटने से टैंकर बिजली के खंभे से टकराया और लुढ़क गया। शॉर्ट सर्किट के कारण तेल ने आग पकड़ ली। इस हादसे में चालक और क्लीनर की जलकर मौत हो गई है।