बिलासपुरः बिलासपुर जिले की रठोह सुई सुराहड़ में एक कार के गहरी खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि कार में दो लोग सवार थे, जिनमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल की हालत गंभीर देखते हुए आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार प्रताप सिंह निवासी सनाली की हादसे में मौत हो गयी है और राकेश निवासी कंधर सोलन गंभीर रूप से घायल हुआ है। जिसे उपचार के बाद शिमला आईजीएमसी रेफर किया गया है। घायल व्यक्ति की स्थिति नाजुक बनी हुई है। फ़िलहाल घटना के कारणों का पता नही चल पाया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।