पालमपुर: धूमधाम से मनाई महान दार्शनिक,शिक्षाविद “पंडित अमरनाथ शर्मा” की पुण्यतिथि

मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री ने भेजे संदेश
– 90 ℅ अंक प्राप्त करने वाले दो छात्रों को मिलेगी छात्रवृत्ति

पालमपुर: महान दार्शनिक,शिक्षाविद, राजनीतिज्ञ व सनातन धर्म के ध्वजवाहक पंडित अमरनाथ शर्मा की 33 वीं पुण्यतिथि गाेस्वामी गणेशदत्त सनातन धर्म महाविद्यालय राजपुर में धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित अमरनाथ शर्मा जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण करने व दीप प्रज्वलन से किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय राजपुर के निदेशक एवं प्राचार्य डाॅ. विवेक शर्मा ने सभी आमंत्रित सुधिजनों का स्वागत करते हुए समाज में शिक्षा की अलख जगाने में पंडित जी के महत्‍वपूर्ण योगदान पर प्रकाश डाला।

डॉ. विवेक शर्मा ने पंडित अमरनाथ शर्मा की पुण्यतिथि पर हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री धनीराम शांडिल द्वारा भेजे गए श्रद्धांजलि संदेश भी पढ़े। उन्होंने सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा के विभिन्न पदाधिकारियों का भी विशेष आभार और धन्यवाद व्यक्त किया जिन्होंने अपने संदेशों के माध्यम से पंडित जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापक डॉ.शिल्पी ने पंडित अमरनाथ शर्मा की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया की कैसे एक सरल व साधारण व्यक्तित्व ने संपूर्ण समाज में सनातन धर्म की ज्योति प्रज्वलित की।
इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायक डॉ. सतीश ठाकुर ने अपनी मधुर आवाज में विभिन्न भजन प्रस्तुत कर महाविद्यालय सभागार में बैठे सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। तबले पर बृजेश शर्मा तथा ढोलकी पर अजय ने उनका साथ दिया। कार्यक्रम का मंच संचालन सहायक प्राध्यापक अनुराग शर्मा द्वारा किया गया।

पंडित अमरनाथ शर्मा द्वारा किए गए सेवा कार्यों व उनके द्वारा संस्थापित आदर्शों और नैतिक मूल्यों पर प्रकाश डालते हुए  सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा पंजाब नई दिल्ली ,सनातन धर्म शिक्षा समिति चंडीगढ़ और गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म शिक्षा समिति बैजनाथ के प्रधान उनके सुपुत्र व कार्यक्रम के मुख्यअतिथि डॉ. देशबंधु ने सनातन धर्म शिक्षा समिति और प्रतिनिधि सभा द्वारा वर्तमान में किए जा रहे कार्यों व भविष्य की संभावित योजनाओं पर भी प्रकाश डाला। इस अवसर पर डॉ देशबंधु ने घोषणा की कि राजपुर महाविद्यालय में बीएससी व बीकॉम प्रथम वर्ष में 90% अंक लाने वाले दो विद्यार्थियों को गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म शिक्षा समिति बैजनाथ की ओर से छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी ।
सनातन धर्म परिवार द्वारा किए जाने वाले सेवाकार्यों के लिए बढ़-चढ़ कर दान देने वाले सभी लोगों का भी उन्होंने आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म शिक्षा समिति बैजनाथ के कार्यकारी प्रधान  यू .आर. चिमा, महासचिव डॉ सतीश शर्मा ने भी पंडित अमरनाथ शर्मा के जीवन संबंधी विभिन्न पक्षों पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को उनके जीवन से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर पंडित जी के परिवार के सदस्य, आर्य कन्या महाविद्यालय शाहबाद ,मारकंड, हरियाणा से प्रधानाचार्य (सेवानिवृत्त) डॉ. भारती बंधु ,  सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा पंजाब नई दिल्ली के संयुक्त सचिव मनिंदर शर्मा , सेवानिवृत्त आई. ए.एस. चमेल सिंह, डॉ अश्वनी कुमार चेयरमैन पालमपुर रोटरी हेल्पऐज फाउंडेशन, नीरज सैनी, प्रधानाचार्य सनातन धर्म कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फुलवा जालंधर,  अनिल हांडा,प्रधानाचार्य एल.एस.डी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बस्सी,दौलतखान जिला होशियारपुर, गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म शिक्षा समिति बैजनाथ के कार्यकारी मंडल के सदस्य, चेयरमैन पालमपुर रोटरी आई फाउंडेशन, एन. के.एस.डी चांद पब्लिक स्कूल पालमपुर, एन. के.एस.डी पब्लिक स्कूल सिद्धपुर, पंडित ए. एन .एस.डी.सीनियर सेकेंडरी स्कूल बैजनाथ पंडित ए. एन .एस.डी.सीनियर सेकेंडरी स्कूल नगरी एस.डी.बचपन स्कूल नगरोटा बगवां के प्रधानाचार्य , शिक्षक व गैर शैक्षणिक कर्मचारी भी मौजूद रहे। पंडित अमरनाथ शर्मा के परिवार सदस्यों,राजपुर महाविद्यालय के शिक्षक व गैर शैक्षणिक कर्मचारी तथा छात्रों ने भी इस कार्यक्रम में अपना सहयोग दिया।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed