120 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस 4 माह के लिए सस्पेंड

120 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस 4 माह के लिए सस्पेंड

कुल्लू :  यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर प्रशासन सख्त हो गया है। प्रशासन ने यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले करीब 120 चालकों के लाइसेंस सस्पेंड कर दिए हैं। इन सभी चालकों के लाइसेंस चार माह के लिए सस्पेंड किए गए हैं। इसके साथ ही चालकों को चेतावनी भी दी गई है। अगर फिर से ऐसी शिकायत मिलती है तो लाइसेंस कैंसल किया जाएगा।

पुलिस ने ट्रैफिक ड्यूटी के दौरान ओवरलोडिंग, ओवर स्पीड और शराब पीकर गाड़ी चलाने के मामले पकड़े थे। इसके बाद पुलिस ने इन मामलों को प्रशासन के पास पेश किया। मामलों को जांचने के बाद एसडीएम ने इन चालकों के लाइसेंस सस्पेंड किए हैं। ये लाइसेंस पिछले 10 महीनों के दौरान सस्पेंड किए गए हैं। जिले की सड़कों पर शराब पीकर गाड़ी चलाने, ओव रस्पीड और ओवरलोडिंग के मामले आए दिन देखने को मिलते हैं।

उधर, एसडीएम सदर डॉ. अमित गुलेरिया ने कहा कि कुल्लू में यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले 120 चालकों के लाइसेंस चार माह के लिए सस्पेंड किए गए हैं। कहा कि इन मामलों में ओवर स्पीड, ओवरलोडिंग और शराब पीकर गाड़ी चलाने आदि का उल्लंघन था। इसके साथ ही चालकों को चेतावनी दी गई है कि अगर दूसरी बार भी ऐसी ही शिकायत मिलती है तो लाइसेंस कैंसल किया जाएगा।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *