शिमला: मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर 15 नवम्बर को ओक ओवर शिमला से प्रातः 10 बजे स्टार्ट-अप यात्रा वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। राज्य सरकार भारत सरकार के औद्योगिक नीति एवं प्रोत्साहन विभाग के तत्वावधान में प्रदेश भर में स्टार्ट-अप यात्रा का आयोजन कर रही है। यात्रा का उद्देश्य देश तथा प्रदेश में ‘स्टार्ट-अप योजना’ तथा ‘मुख्यमंत्री स्टार्ट-अप योजना’ के तहत हासिल प्रगति को प्रदर्शित करना है। यात्रा न केवल राज्य के युवाओं को नए स्टार्ट-अप विचारों से पोषित करेगी, बल्कि आईआईटी मण्डी में 30 नवम्बर, 2018 को आयोजित किए जाने वाले ग्रेण्ड फिनाले के अवसर पर चयनित विचारों पर स्टार्ट-अप पर प्रतियोगिता के आयोजन का अवसर भी प्रदान करेगी। यह जानकारी राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां दी।
