
कुल्लू : जनसंपर्क अधिकारी पन्ना लाल ने प्रदर्शनी के दौरान दी छात्रों को सोलर पॉवर प्लांट के बारे में जानकारी
कुल्लू : ओराइल एजुकेशनल सर्विसेज प्राईवेट लिमिटेड कलैहली (कुल्लू) में नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ सोलर ऐनर्जी (NISE) द्वारा भारत सरकार द्वारा प्रायोजित सूर्यमित्र (सोलर पैनल इनसटॉलर) का प्रशिक्षण ले रहे 30 छात्रों ने कुल्लू जिला में आयोजित अंतरराष्ट्रीय दशहरा में हिम ऊर्जा विभाग हिमाचल प्रदेश की प्रदर्शनी में शिरकत की। हिम ऊर्जा विभाग शिमला से जनसंपर्क अधिकारी पन्ना लाल शर्मा ने केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही ग्रिड से जुड़े छत पर लगने वाले सोलर पॉवर प्लांट को स्थापित करने की जानकारी दी। छात्रों के अलावा संस्थान के मुख्य प्रबंधक तपेश चोपड़ा व ट्रेनरों ने भी इस प्रदर्शनी में हिस्सा लिया।