शिमला: पूर्व मुख्य सचिव एवं राज्य निर्वाचन आयुक्त पी.मित्रा के धारा-118 में अनियमित्ताओं के मामले में पॉलीग्राफ टेस्ट और वॉयस सैंपल लेने की गई अर्जी पर बुधवार को कोर्ट में सुनवाई होगी। मामले की जांच कर रही विजिलेंस ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश (वन) की अदालत में यह आवेदन किया था।
कोर्ट ने पी मित्रा को जवाब दाखिल करने के लिए 10 अक्तूबर का समय दिया था। ऐसे में बुधवार को होने वाली सुनवाई पर सभी की नजरें रहेगी। विजिलेंस राज्य चुनाव आयुक्त से दो बार पूछताछ कर चुकी है। जांच एजेंसी ने सरकार से मित्रा को आरोपी के तौर पर छानबीन में शामिल करने की अनुमति भी मांगी है। मगर इस पर अभी सरकार ने कोई निर्णय लिया है।