शिमला : उपायुक्त शिमला अमित कश्यप की अध्यक्षता में आज यहां अनाधिकृत निर्माण कार्यों पर नियंत्रण के लिए गठित जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपमंडलाधिकारियों, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण विभाग, वन विभाग, पर्यटन विभाग, पुलिस, विद्युत बोर्ड लिमिटेड, नगर परिषद, नगर निगम शिमला व नगर नियोजन विभाग के अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
उपायुक्त अमित कश्यप ने सभी अधिकारियों को अनाधिकृत निर्माण कार्यों को रोकने और उन पर नियंत्रण के लिए समयबद्ध और आपसी समन्वय के साथ कदम उठाने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों के दौरान नियमों का सख्ती से पालन किया जाए, साथ ही निर्माण कार्य के दौरान मलवे का सही और वैज्ञानिक तरीके से निपटान सुनिश्चित करने के लिए भी दक्षतापूर्वक कदम उठाए जाएं। बैठक में निर्माण कार्यों के विभिन्न विभागों से संबंधित विषयों के बारे में भी चर्चा की गई।