रामपुर में यातायात की सुचारू व्यवस्था एवं जनहित के मध्य नजर अधिसूचना के तहत निर्देश जारी

शिमला-रोहड़ू सड़क लैंडस्लाइड की वजह से यातायात के लिए बंद

  • टाहू और वाया नारकंडा होकर भेजे जा रहे वाहन

शिमला: शिमला-रोहड़ू सड़क पर भारी बारिश और लैंडस्लाइड की वजह से रविवार सुबह यातायात के लिए बंद कर दिया गया। पट्टी ढांक और निहारी के पास लैंडस्लाइड के कारण मलबा सड़क पर आने से छोटे वाहन वाया टाहू और बड़े वाहन वाया नारकंडा होकर भेजे जा रहे हैं। शिमला में रविवार सुबह से भारी बारिश हो रही है। इससे छुट्टी के दिन भी राजधानी में जिंदगी की रफ्तार को ब्रेक लग गया है। पुलिस ने जनहित में चेतावनी जारी कर छोटे वाहनों को वाया टाहू और बड़े वाहन वाया नारकंडा से ले जाने की सलाह दी है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *