इग्नू में प्रवेश  की अंतिम तिथि 15 नवम्बर तक बढ़ी

प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने रद्द किए 3089 आवेदन पत्र

धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा परीक्षा शुल्क जमा न करवाने एवं अधूरे भरे जाने के कारण 3089 आवेदन पत्र रद्द कर दिए हैं। जानकारी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा टैट जे.बी.टी. टी.जी.टी. (आर्ट्स), टी.जी.टी. मैडीकल, नॉन मैडीकल, एल.टी., शास्त्री, पंजाबी व उर्दू विषयों हेतु टैट परीक्षा-2018 के लिए आवेदन पत्र 16 जुलाई से 10 अगस्त तक ऑनलाइन मांगे थे। उक्त 8 विषयों में ही टैट परीक्षाओं में 77565 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 74476 आवेदन पत्र परीक्षा शुल्क सहित प्राप्त हुए हैं परंतु 3089 आवेदन पत्र परीक्षा शुल्क जमा न करवाने एवं अधूरे भरे जाने के कारण रद्द कर दिए गए हैं जिसका ब्यौरा बोर्ड की बैवसाइट पर उपलब्ध है।

बोर्ड सचिव डा. हरीश गच्चू ने बताया कि उपरोक्त अभ्यथियों में से यदि किसी अभ्यर्थी ने पैमेंट गेट-वे, डैबिट कार्ड/क्रैडिट कार्ड के अतिरिक्त किसी अन्य माध्यम से निर्धारित तिथियों के अंतर्गत शुल्क जमा किया है तो ऐसे अभ्यर्थी अपने शुल्क का पूर्ण रिकार्ड सहित 22 अगस्त तक बोर्ड कार्यालय में भेजकर अपडेट करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसके उपरांत किसी भी प्रकार का अपडेट नहीं किया जाएगा।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *