सुजानपुर : सुजानपुर में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का जोरदार स्वागत किया गया। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा चुनावों में गलत टिकट आवंटन का खामियाजा पूरी कांग्रेस पार्टी को भुगतना पड़ा है और इसलिए हमें आज विपक्ष की भूमिका निभानी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि हमें अपनी गलतियों से सबक लेना चाहिए और पहले की गलतियों को दूर करना होगा तभी लोकसभा चुनावों में जीत मिलेगी। उन्होंने कहा कि बाहर के बजाय पार्टी अध्यक्ष संविधान के अनुसार चुनकर आना चाहिए। जब सदस्यता होगी तो नए लोग आएंगे, नए लोगों को चुनने का मौका मिलेगा और पाटी में नई विचारधारा और नई ऊर्जा का संचार होगा।
इस मौके पर उनके साथ नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री , विधायक आईडी लखनपाल, राजेंद्र राणा, पूर्व विधायक बंबर ठाकुर और नरेश लखनपाल समेत अन्य मौजूद रहे।










