शिमला : कोटखाई प्रकरण से जुड़े लॉकअप हत्याकांड मामले में पूर्व आई.जी. जहूर जैदी सहित अन्य 9 आरोपियों की न्यायिक हिरासत बढ़ गई है। वीरवार को हुई सुनवाई के दौरान अदालत ने सभी आरोपियों को 24 मई तक न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश सुनाए हैं। इसके साथ ही एस.आई.टी. ने लोकेशन की सी.डी.आर. कॉपी उपलब्ध करवाने की गुहार लगाई। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सी.बी.आई.) को उम्मीद है कि लॉकअप हत्याकांड में एस.आई.टी. द्वारा पूरी घटना का वॉयस सैंपल की रिपोर्ट से खुलासा हो जाएगा, ऐसे में जांच एजैंसी को इस मामले में अब फोरैंसिक प्रयोगशाला से रिपोर्ट मिलने का इंतजार है। निलंबित आई.जी. जैदी ने 18 से 24 मई तक अंतरिम जमानत देने को गुहार लगाई है। पिता की बरसी में शामिल होने के लिए उन्होंने यह गुहार लगाई है। इस पर शुक्रवार को फैसला होगा।