नाहन : मेडिकल कॉलेज की 19 छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोप में सिक्योरिटी गार्ड निलंबित…
नाहन : मेडिकल कॉलेज की 19 छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोप में सिक्योरिटी गार्ड निलंबित…
नाहन (सिरमौर): हिमाचल प्रदेश के मेडिकल कॉलेज नाहन में कार्यरत एक सिक्योरिटी गार्ड पर छात्राओं से छेड़छाड़ करने के आरोप लगे हैं। उधर, मामला संज्ञान में आते ही मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने सिक्योरिटी गार्ड को निलंबित कर दिया है। जानकारी के अनुसार करीब एक सप्ताह पहले छात्राओं ने कॉलेज प्रबंधन को सिक्योरिटी गार्ड के खिलाफ शिकायत की थी। शिकायत में छेड़छाड़ सहित नंबर मांगने आदि के आरोप लगाए गए थे। मामला संज्ञान में आते ही प्रबंधन तुरंत हरकत में आ गया और कॉलेज की इंटरनल जांच कमेटी ने मामले में जांच की। वहीं, शिकायत मिलते ही सिक्योरिटी गार्ड को भी निलंबित कर दिया गया है। प्रबंधन ने अपने स्तर पर जांच पूरी करने के बाद अब मामले में आगामी कार्रवाई को लेकर पुलिस को जांच रिपोर्ट सौंप दी है। अब पुलिस मामले में अपने स्तर पर कार्रवाई कर रही है।