दिव्यांगजनों के लिए प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु आवेदन आमंत्रित

दिव्यांगजनों के लिए प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु आवेदन आमंत्रित

शिमला: एकीकृत योजना सहयोग योजना के तहत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा दिव्यांगजन के लिए प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। यह जानकारी आज जिला कल्याण अधिकारी प्रताप सिंह नेगी ने दी। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा दक्षता वृद्धि के अंतर्गत व्यावसायिक प्रशिक्षण के लिए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (विकलांग) सुंदरनगर जिला मंडी में अस्थि दोष एवं श्रवण दोष तथा दृष्टिबाधित उम्मीदवारों से यह आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। उन्होंने बताया कि उम्मीदवार जिनकी विकलांगता 40 प्रतिशत या अधिक हो तथा आयु 18 से 45 के बीच व माता पिता अथवा संरक्षक की वार्षिक आये सभी स्त्रोंतों से एक लाख रुपये से कम हो इसका लाभ उठाने के पात्र हैं। उन्होंने बताया कि पात्र उम्मीदवार विभागीय वैबसाईट अथवा दूरभाष नंबर 0177 2657026 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि उम्मीदवार अपने आवेदन निर्धारित प्रपत्र पर प्रधानाचार्य औद्योगिक संस्थान (विकलांग) सुंदरनगर मंडी को 30 मई तक तथा अपने क्षेत्र के तहसील कल्याण अधिकारी या जिला कल्याण अधिकारी को सभी दस्तावेजों के साथ 25 मई तक भेज सकते हैं।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *