प्रदेश “क्षयरोग मरीज पंजीकरण” में प्रथम स्थान पर : परमार

शिमला: स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने आज जानकारी देते हुए बताया कि नीति आयोग की रिपोर्ट 2018 के अनुसार हिमाचल प्रदेश क्षय रोग मरीज पंजीकरण में प्रथम स्थान पर है। उन्होंने कहा कि सरकार के सक्रिय प्रयासों के चलते प्रदेश में वर्ष 2017-18 के दौरान 16 हजार मरीजों का पंजीकरण किया गया और वर्तमान में 450 एमडीआर क्षय रोगियों का उपचार जारी है। प्रदेश एमडीआर रोगियों को पौष्टिक आहार प्रदान करने वाला पहला राज्य है, जिसका अनुसरण अब दूसरे राज्य भी कर रहे हैं। परमार ने कहा कि प्रदेश 24 मार्च 2018 को विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री क्षय रोग योजना शुरू करने वाला पहला राज्य होगा, जिसके लिए दो करोड़ रुपये का बजट प्रावधान प्रस्तावित है।

मंगलवार को नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से आयोजित ‘एंड टीबी’ सम्मेलन में भाग लिया।सम्मेलन की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की, जबकि इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा भी उपस्थित रहे। सम्मेलन में क्षय रोग का भारत से वर्ष 2025 तक उन्मूलन करने तथा सभी राज्यों के सहयोग से तीव्र कार्यान्वयन के लिए योजना तैयार करने पर परिचर्चा की गई। परमार ने राज्य में क्षय रोग उन्मूलन के कार्यान्वयन के बारे में प्रस्तुति दी।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *