शिमला : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने वीरवार को राज्यसभा की सीट के लिए हिमाचल विधानसभा में नामांकन भरा। नड्डा ने विधानसभा में रिटर्निंग ऑफिसर जेएस नेगी के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस अवसर पर उनके साथ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित भाजपा नेता भी मौजूद रहे। वहीं अभी तक कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी उतारने पर स्थिति साफ नहीं की है। जबकि 12 मार्च तक नामांकन की अंतिम तिथि है।
हिमाचल में राज्यसभा की तीन सीटें, जिसमें नड्डा की सीट पर उनका कार्यकाल पूरा हो रहा है। दो सीटों से कांग्रेस के आनंद शर्मा एवं विप्लव ठाकुर राज्यसभा सांसद है। इससे पहले नड्डा ने हिमाचल प्रदेश के चल रहे बजट सत्र की कार्यवाही में भी मौजूद रहे।












