हिमाचल में बारिश-बर्फबारी की संभावना...

हिमाचल में बर्फबारी व बारिश का दौर जारी, समूचा प्रदेश शीतलहर की चपेट में

शिमला: हिमाचल में आज मौसम के तेवर काफी कड़े रहे। पूरा प्रदेश शीतलहर की चपेट में है। जहां रविवार देर शाम से प्रदेश के तमाम इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो रही है, वहीं शिमला में भी सोमवार सुबह से बारिश और बर्फबारी हो रही है। इस बारिश और बर्फबारी से किसानों और बागवानों को राहत मिली है क्योंकि काफी समय से आवश्यकता अनुसार बारिश व बर्फबारी न होने से फसलों का नुकसान होना शुरू हो गया था। वहीं कारोबारी और व्यवसायी भी खुश नजर आ रहे हैं क्योंकि पर्यटकों संख्या में पिछले दिनों की अपेक्षा अब ज्यादा इजाफा होना शुरू हो गया है।

मौसम विभाग के अनुमान के हिमाचल में 12 फरवरी को भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी दी गई थी। जोकि सही साबित हुई। शिमला के अलावा, मनाली, किन्नौर, कुल्लू में ऊंचाई वालों इलाकों में हिमपात का दौर जारी है। रोहतांग दर्रे समेत आसपास के इलाकों में बर्फबारी हो रही है। वहीं नेहरुकुण्ड, पलचान,कोठी, सोलंगनाला में भी बर्फ़बारी जारी है। निचले क्षेत्रों में भी सुबह लगातार बारिश हो रही है। धर्मशाला में रविवार देर शाम को बारिश शुरू हुई थी। यहां धौलाधार रेंज में बर्फबारी हुई है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *