शिमला : ठियोग उपमण्डल के तहत जनोगघाट से रईघाट राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोलतार बिछाने व अन्य कार्यों के चलते यातायात को वन-वे किया गया है। इस दौरान ठियोग बाजार में गाड़ियां खड़ी करने पर भी प्रतिबंध रहेगा। उपमंडलाधिकारी टशी संडूप ने बताया कि लोगों की सुविधा और यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए ये आदेश 25 से 28 अक्तूबर, 2016 तक लागू रहेंगे।