मुख्यमंत्री ने किए जयसिंहपुर विस में करोड़ों की परियोजनाओं के लोकार्पण

शिमला: मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने आज कांगड़ा जिले के जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाएं क्षेत्र की जनता को समर्पित की। उन्होंने 2.55 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली द्रमण-गुजरेड़ा सड़क की आधारशिला तथा 50 लाख रुपये की अनुमानित लागत से बनने वाली पटियाल-बसती-द्रमण सड़क का भूमि पूजन भी किया। मुख्यमंत्री ने 3.75 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली सुभाष नगर-सपेहड़ सड़क तथा 94 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाली रोपड़ी-मसंद-बसती सड़क की भी आधारशिलाएं रखीं। वीरभद्र सिंह ने 71.11 लाख रुपये की लागत से निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रोपड़ी के भवन, 2.67 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित भट्टी-गुलेर-तराला सड़क तथा 93 लाख रुपये की लागत से आशापुरी में निर्मित विश्राम गृह का लोकार्पण किया। उन्होंने 2.55 करोड़ रुपये की लागत से माल्ली-घरचिण्डी सड़क का भी भूमि पूजन किया।

इसके उपरांत, 84.57 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाली हरिजन बस्ती भुआणा जलापूर्ति योजना 68.23 लाख रुपये की लागत से अंद्रेटा तथा बियारा ग्राम पंचायतों के लिये निर्मित दो पम्पों वाली सिचांई योजना तथा 2.24 करोड़ रुपये की लागत परनोह-पंचरूखी-परनोह के संवर्द्धन की भी आधारशिलाएं रखीं। उन्होंने आवा खड्ड पर 82.50 लाख रुपये की लागत से निर्मित अगोजर-चाहलुल गावों को जोडने वाले पुल का भी लोकार्पण किया।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *