शिमला: राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि 12वीं हीरो एमटीबी हिमालय-2016 का आयोजन हिमालयन एडवेंचर स्पोर्टस एंड टूरिज्म प्रमोशन एसोसियेशन शिमला द्वारा पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग के सहयोग से 24 सितम्बर से 3 अक्तूबर, 2016 तक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दौड़ को ऐतिहासिक रिज मैदान शिमला से 25 सितम्बर को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया जाएगा और 3 अक्तूबर, 2016 को धर्मशाला में सम्पन्न होगी। उन्होंने कहा कि इस दौड़ में 17 देशों के राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के साइकिल प्रेमी भाग ले रहे हैं।