खनन अधिकारी करेंगे गैरकानून खनन के लिए बनाए मार्गों को चिन्हित

  • खनन अधिकारी करेंगे गैरकानून खनन के लिए बनाए मार्गों को चिन्हित
  • उद्योग निदेशक ने दिए खनन अधिकारियों को नियमित रूप से औचक निरीक्षण सुनिश्चित बनाने व दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश
उद्योग विभाग के निदेशक अमित कश्यप

उद्योग विभाग के निदेशक अमित कश्यप

शिमला: प्रदेश के खनन अधिकारियों को नदियों की तलहटी में अवैध खनन गतिविधियों के लिए बनाए गए अवैध मार्गों को चिन्हित करने की जिम्मेवारी सौंपी गई है। यह निर्णय गत सायं उद्योग विभाग के निदेशक अमित कश्यप की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान लिया गया। बैठक में उच्च न्यायालय तथा और प्रदेश सरकार द्वारा गैर कानूनी खनन गतिविधियों की प्रभावी रोक के लिए पूर्व दिए गए दिशा-निर्देशों के तहत कार्य योजना के कार्यान्वयन पर चर्चा की गई।

अमित कश्यप ने निर्देश दिए कि खनन अधिकारी इन मार्गों को चिन्हित करने के उपरांत सम्बन्धित उपायुक्तों को इस बारे सूचना दे ताकि इन अवैध मार्गों को तुरंत बंद किया जा सके। उन्होंने सभी खनन अधिकारियों को उनके सम्बन्धित जिलों में अवैध खनिज खनन क्षमता को चिन्हित करने के भी निर्देश दिए, ताकि इन क्षेत्रों की सार्वजनिक नीलामी की जा सके। उन्होंने कहा कि इससे न केवल अवैध खनन पर नजर रहेगी बल्कि कानूनी रूप से बाजार में खनन सामग्री उपलब्ध होगी और प्रदेश की खजाने में भी वृद्धि होगी। उन्होंने खनन अधिकारियों को निर्धारित समय के भीतर नीलामी के प्रस्ताव प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए। निदेशक उद्योग ने खनन अधिकारियों को नियमित रूप से औचक निरीक्षण सुनिश्चित बनाने तथा दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए।

  • खनन अधिकारी को अवैध खनन गतिविधियों बारे में फोन कर करें सूचित

बैठक में बताया गया कि आम लोगों की सुविधा के लिए सभी खनन अधिकारियों के दूरभाष नम्बर उपलब्ध होंगे ताकि वे किसी भी प्रकार की अवैध खनन गतिविधियों बारे उन्हें तत्काल सूचित कर सकें। बिलासपुर के खनन अधिकारी परमजीत सिंह का दूरभाष नम्बर 9418491133, खनन अधिकारी चम्बा, सुरेश कुमार 9418439966, खनन अधिकारी हमीरपुर राजीव कालिया 9418656450, खनन अधिकारी कांगड़ा ज्योति कुमार पुरी 9418017154, खनन अधिकारी कुल्लू बिन्दिया रानी 9459637600, खनन अधिकारी किन्नौर हरविन्दर सिंह 8988023986, खनन अधिकारी लाहौल स्पीति भूषण 9418088642, खनन अधिकारी मण्डी कुलभूषण शर्मा 9459072819, खनन अधिकारी सिरमौर सुरेश भारद्वाज 9418625341, खनन अधिकारी शिमला शैलजा चौधरी 9418517395, खनन अधिकारी सोलन सूरित चन्द्र 9418571409 तथा खनन अधिकारी ऊना नीरज कांत का दूरभाष नम्बर 9816519502 है, जिस पर कोई भी व्यक्ति अपने सम्बन्धित जिले के खनन अधिकारी को अवैध खनन गतिविधियों बारे सूचित कर सकते हैं।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *