बिलासपुर: जिला मुख्यालय के बचत भवन में उद्यान विभाग द्वारा एकीकृत बागवानी विकास मिशन के अंतर्गत वर्ष 2026-27 के लिए वार्षिक कार्य योजना प्रस्तुत की गई। इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने की। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त बिलासपुर ओम कांत ठाकुर, उप निदेशक उद्यान विभाग प्रेम चंद ठाकुर, अग्रणी जिला प्रबंधक यूको बैंक चंद्रशेखर सहित जिला के प्रगतिशील किसान प्रेमलाल नड्डा, मीना कुमारी और नरेंद्र विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान कमेटी ने जिला में बागवानी क्षेत्र के समग्र विकास हेतु 4 करोड़ 80 लाख रुपये की वार्षिक कार्य योजना को अपनी स्वीकृति प्रदान की।
उपायुक्त राहुल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उद्यान विभाग द्वारा पिछले वर्षों में निरंतर किसानों के कल्याण के लिए कार्य किया गया है। वर्ष 2024-25 और वर्ष 2025-26 के दौरान जिला के 300 से अधिक किसानों को विभाग के विभिन्न घटकों के माध्यम से लाभान्वित किया गया है। उन्होंने कहा कि आगामी वर्ष 2026 के लिए जिला बिलासपुर में कीवी और ड्रैगन फ्रूट के उत्पादन को विशेष रूप से बढ़ावा दिया जाएगा। इसके लिए किसानों को जागरूक करने हेतु एक अलग कंपोनेंट रखा गया है, जिसके तहत बागवानों को 50 प्रतिशत तक सब्सिडी देने का प्रावधान किया गया है।
जिला में कृषि विविधीकरण पर जोर देते हुए उपायुक्त ने बताया कि मशरूम, फूलों और मसालों की खेती के साथ-साथ बुनियादी ढांचे के निर्माण पर भी ध्यान दिया जाएगा। खेतों में फार्म पोंड्स और टैंक बनाने के लिए किसानों को 50 प्रतिशत सब्सिडी के तहत लाभ दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त, जिले में जैविक खेती को प्रोत्साहित करने के लिए वर्मी कंपोस्ट यूनिट और ऑर्गेनिक इनपुट प्रोडक्शन को बढ़ावा दिया जाएगा। आधुनिक बागवानी उपकरणों जैसे पावर टिलर और प्लांट प्रोटेक्शन इक्विपमेंट की खरीद पर भी किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान मिलेगा। जिला में हाइब्रिड सब्जियों के उत्पादन के लिए भी 50 प्रतिशत सब्सिडी का लाभ किसानों तक पहुँचाया जाएगा।
उपायुक्त ने प्रशिक्षण और विस्तार गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि वार्षिक कार्य योजना के तहत जिला के लगभग 150 किसानों को विभिन्न बागवानी तकनीकों में प्रशिक्षित किया जाएगा। किसानों को प्रगतिशील बनाने और नई तकनीकों से रूबरू करवाने के लिए जिला में सेमिनार, कार्यशालाएं, प्रदर्शनियां, किसान मेले और हॉर्टिकल्चर शो आयोजित किए जाएंगे।













