कुल्लू: उपायुक्त कुल्लू एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) के अध्यक्ष तोरुल एस. रवीश, ने मनाली उपमंडल में प्रतिकूल मौसम , सड़को के अवरुद्ध होने और भूस्खलन की स्थिति के मद्देनजर छात्रों की सुरक्षा को देखते मनाली उपमंडल के शिक्षण संस्थानों को गुरुवार को बंद रखने के आदेश जारी किया है।
पिछले 48 घंटों में मनाली उपमंडल में वर्षा और बर्फबारी के कारण विभिन्न क्षेत्रों में भूस्खलन और सड़क अवरोध की घटनाएँ हुई हैं। उप-मंडलीय अधिकारी (सिविल), मनाली की रिपोर्ट और सिफारिशों के आधार पर यह निर्णय लिया गया कि अवरुद्ध सड़क संपर्क छात्रों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा हो सकता है।
इस आदेश के तहत मनाली उपमंडल के सभी शैक्षणिक संस्थान – स्कूल, DIET, आंगनवाड़ी केंद्र, कॉलेज, ITI, पॉलिटेक्निक, इंजीनियरिंग और फार्मेसी कॉलेज (सरकारी एवं निजी) – 29 जनवरी 2026 को छात्रों के लिए बंद रहेंगे।
सभी संबंधित प्राधिकरणों को निर्देश दिए गए हैं कि इस आदेश की व्यापक रूप से सूचना सुनिश्चित करें।