मण्डी: 18 जनवरी को द्रंग धनोग क्षेत्र में बिजली रहेगी बंद

मण्डी: 11 के.वी. द्रंग धनोग उच्च ताप विद्युत लाइन की आवश्यक मरम्मत एवं रखरखाव कार्य के चलते 18 जनवरी को द्रंग धनोग फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति प्रातः: 10 बजे से सायं 5 बजे तक बंद रहेगी।

इस अवधि में बिजनी, मैगल, टांडू, पखारी, नौ मील, द्रंग, मसेरन, भालाना तथा तांदी एवं इनके आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी। विद्युत उप-मण्डल मंडी नंबर-111 के सहायक अभियंता ई. होशियार सिंह ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। उन्होंने यह भी बताया कि यदि मौसम खराब रहता है तो मरम्मत कार्य को स्थगित कर अगले दिन किया जा सकता है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed