कुल्लू: अतिरिक्त उपायुक्त, अश्वनी कुमार ने बताया कि सचिव (ग्रामीण विकास), हिमाचल प्रदेश, के निर्देशानुसार ग्राम पंचायतों में बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) परिवारों की प्रथम एवं द्वितीय चरण की सूचियों की अधिसूचना जारी की जा चुकी है।
अब बीपीएल परिवारों के चयन की तृतीय चरण की सूची तैयार की जानी है।
तृतीय चरण में ऐसे परिवारों को सम्मिलित किए जाने का प्रावधान है, जिनमें अनाथ बच्चे सदस्य हों अथवा जिनकी मुखिया महिला हो, उसमें वयस्क पुरुष 27 से 59 वर्ष आयु न हो। ऐसे परिवार बीपीएल सूची में चयन हेतु आवेदन करने के पात्र होंगे।
इसके अतिरिक्त, तृतीय चरण की सूची तैयार करते समय पात्र परिवारों को पक्के मकान होने की स्थिति में भी छूट प्रदान की गई है।
उक्त तृतीय चरण की बीपीएल सूची में सम्मिलित होने हेतु इच्छुक एवं पात्र परिवार दिनांक 25 जनवरी, 2026 तक संबंधित ग्राम पंचायत में अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए संबंधित व्यक्ति खंड विकास अधिकारी अथवा ग्राम पंचायत कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।