कुल्लू: अवैध कब्जे की डिमार्केशन करने गए पटवारी और कानूनगो पर जानलेवा हमला
कुल्लू: अवैध कब्जे की डिमार्केशन करने गए पटवारी और कानूनगो पर जानलेवा हमला
कुल्लू: जिला कुल्लू के काईस क्षेत्र की राउगी पंचायत में पटवारी और कानूनगो पर जानलेवा हमला होने का मामला सामने आया है। घटना को अंजाम देने का आरोप बीडीसी सदस्य और उनके रिश्तेदार पर लगाया गया है। हादसे में घायल पटवारी भूप सिंह ने बताया कि अगस्त 2025 में विभाग के पास शिकायत आई थी कि बीडीसी अध्यक्ष ने क्षेत्र में जमीन पर अवैध कब्जा किया था। इसकी डिमार्केशन करने के लिए शुक्रवार को टीम मौके पर गई थी। जिसमें दो पुलिस, पीडब्ल्यूडी विभाग के कर्मचारी, राउगी पंचायत के प्रधान सहित अन्य प्रतिनिधि मौके पर थे। पटवारी भूप सिंह ने बताया कि इस दौरान बीडीसी अध्यक्ष मौके पर पहुंचा और सबसे पहले कानूनगो पर हमला कर दिया। इस दौरान कानूनगो का चश्मा गिर गया और मैं उसे उठाने के लिए आगे बढ़ा तो डंडे से हमला कर किया। पुलिस जवान ने बचाने की कोशिश की, लेकिन बीडीसी अध्यक्ष और उनके रिश्तेदारों ने हमला जारी रखा। उन्होंने कहा कि वह वहां से जान बचाकर भागे और दस्तावेज भी गुम हुए हैं।
जिले के राउगी में पटवारी-कानूनगो पर हुए जानलेवा हमले को लेकर पटवारी-कानूनगो संघ ने काम बंद करने का एलान कर दिया है।