स्टार्टअप रैंकिंग 5.0 : हिमाचल प्रदेश का परचम, प्रधानमंत्री मोदी के सामने डीपीआईआईटी ने दिया ‘टॉप परफॉर्मर’ का सम्मान

नई दिल्ली/शिमला: स्टार्टअप रैंकिंग 5.0 में हिमाचल का नया मुकाम: डीपीआईआईटी ने दिया ‘टॉप परफॉर्मर’ का दर्जा

नई दिल्ली / शिमला: हिमाचल प्रदेश ने एक बार फिर यह सिद्ध किया है कि पहाड़ी राज्य होने के बावजूद नवाचार, उद्यमिता और स्टार्टअप संस्कृति के क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो चुका है। भारत सरकार वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के तहत आते उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT), ,द्वारा आयोजित स्टेट्स स्टार्टअप रैंकिंग 5.0 में हिमाचल प्रदेश को राज्य में सशक्त स्टार्टअप इकोसिस्टम विकसित करने के लिए ‘टॉप परफॉर्मर’ के रूप में मान्यता प्रदान की गई है।

इस प्रतिष्ठित रैंकिंग का उद्देश्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अपने-अपने क्षेत्रों में स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबू करने के लिए सक्रिय और नवाचारी कदम उठाने के लिए प्रोत्साहित करना है। इस संस्करण में देश के 34 राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेशों ने भाग लिया।

राष्ट्रीय मंच पर ऐतिहासिक सम्मान: स्टार्टअप रैंकिंग 5.0 के परिणाम 16 जनवरी 2026 को भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित एक भव्य पुरस्कार समारोह में घोषित किए गए। समारोह की शोभा माननीय प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी और केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पियूष गोयल की गरिमामयी उपस्थिति से और बढ़ गई।

इसी मंच पर हिमाचल प्रदेश को ‘टॉप परफॉर्मर’ घोषित किया गया। यह पुरस्कार हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से सिंगल विंडो क्लियरेंस एजेंसी बद्दी के संयुक्त निदेशक अंशुल धीमान और संयुक्त निदेशक (उद्योग) सुश्री दीपिका खत्री ने प्राप्त किया।

प्रशासनिक नेतृत्व को विशेष सराहना:  इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों की भूमिका को भी राष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया। अतिरिक्त मुख्य सचिव (उद्योग) आईएएस, आर डी. नज़ीम को स्टार्टअप्स के लिए अनुकूल वातावरण तैयार करने और शैक्षणिक संस्थानों को औद्योगिक हितधारकों से जोड़ने के प्रयासों के लिए प्रशंसा मिली। निदेशक उद्योग आईएएस डॉ. यूनुस को दूरदर्शी पहलों और प्रभावी क्रियान्वयन रणनीतियों के माध्यम से स्टार्टअप परिदृश्य को आकार देने के लिए सम्मानित किया गया। संयुक्त निदेशक उद्योग सुश्री दीपिका खत्री,को उनके दूरदर्शी नेतृत्व, सक्रिय पहलों और महिला नेतृत्व वाले स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए विशेष सराहना प्राप्त हुई।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed