शिमला: आरएस बाली ने की नारकंडा-शिलारू छात्र कल्याण संघ के ‘विरासत’ कार्यक्रम की अध्यक्षता
शिमला: आरएस बाली ने की नारकंडा-शिलारू छात्र कल्याण संघ के ‘विरासत’ कार्यक्रम की अध्यक्षता
शिमला: नारकंडा-शिलारू छात्र कल्याण संघ द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘विरासत’ का आयोजन उत्साह और गरिमा के साथ किया गया। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) के अध्यक्ष रघुवीर सिंह बाली ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम में क्षेत्र के विद्यार्थियों एवं युवाओं द्वारा हिमाचली संस्कृति, परंपरा और लोक विरासत पर आधारित प्रस्तुतियां दी गई, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा। इस अवसर पर श्री बाली ने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं को अपनी जड़ों से जोड़ने के साथ-साथ सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने छात्र कल्याण संघ के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ‘विरासत’ जैसे कार्यक्रम नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति पर गर्व करना सिखाते हैं। कार्यक्रम के अंत में एचपीटीडीसी अध्यक्ष ने अपनी ऐच्छिक निधि से छात्र कल्याण संघ को एक लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की, जिससे संघ के शैक्षणिक एवं सामाजिक कार्यों को और मजबूती मिलेगी। संघ के सदस्यों ने इस सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर बीडीसी अध्यक्ष जीवन पाल, अतिरिक्त महाधिवक्ता वाई. एस. धौलटा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव राजेश शेबटू और मंजीत खाची, नारकंडा-शिलारू छात्र कल्याण संघ के अध्यक्ष कृष केंथला, चेयरमैन पियुष भारद्वाज और पूर्व एनएसयूआई चेयरमैन विनय हेटा भी उपस्थित थे।