ताज़ा समाचार

बिलासपुर: उपायुक्त ने अधिकारियों के साथ किया लुहणू खेल मैदान का निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान सिंथेटिक ट्रैक के गिरे डंगे का किया निरीक्षण, अधिकारियों को जल्द उचित कदम उठाने के दिए निर्देश

बिलासपुर: उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार सोमवार को लोक निर्माण विभाग और नगर परिषद के अधिकारियों के साथ लुहणू पहुंचे, जहां उन्होंने मेला ग्राउंड से सटे सिंथेटिक ट्रैक का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि गोविंद सागर झील के जलस्तर में वृद्धि के कारण सिंथेटिक ट्रैक का अधिकांश डंगा गिर गया है, जिससे संरचना को नुकसान पहुंचा है। इस मौके पर हिम्मुडा बोर्ड के निदेशक मंडल के सदस्य जितेंद्र चंदेल भी उपस्थित रहे।

उपायुक्त ने सिंथेटिक ट्रैक के बाहर बंद हुए नाले का भी जायजा लिया और नगर परिषद के अधिकारियों को शीघ्र दुरुस्त करने के निर्देश दिए, ताकि भविष्य में जलभराव और क्षति की पुनरावृत्ति न हो। इसके अतिरिक्त, उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को आवश्यक बजट प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश दिए, ताकि मरम्मत एवं सुरक्षा कार्यों को जल्द से जल्द शुरु किया जा सके।

उपायुक्त ने कहा कि खेल अधोसंरचना और सार्वजनिक सुविधाओं की सुरक्षा प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय से समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed