राजस्व मंत्री ने जल विद्युुत परियोजनाओं के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक; भू-राजस्व अदा करने के संबंध में लिए सुझाव
राजस्व मंत्री ने जल विद्युुत परियोजनाओं के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक; भू-राजस्व अदा करने के संबंध में लिए सुझाव
शिमला: राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी की अध्यक्षता में आज यहां 185 करोड़ मार्केट वैल्यू तक की (बाजार पूंजीकरण) जल विद्युुत परियोजनाओं के प्रतिनिधियों के साथ भू-राजस्व अदा करने के संबंध में बैठक हुई। बैठक में विद्युुत परियोजनाओं के प्रतिनिधियों ने अपने सुझाव दिए। राजस्व मंत्री ने सभी को सहानुभूतिपूर्वक सुना और जल्द ही उचित निर्णय लेने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने हाल ही में भू-राजस्व के विशेष आकलन की प्रक्रिया पूरी की है। राज्य सरकार द्वारा अनुमोदन से पहले सभी पक्षों को सुना जा रहा है और इसके बाद तर्कसंगत निर्णय लिया जाएगा। अतिरिक्त मुख्य सचिव कमलेश कुमार पंत, निदेशक ऊर्जा राकेश कुमार प्रजापति, बंदोबस्त अधिकारी शिमला डिवीजन कुमुद सिंह, अतिरिक्त सचिव राजस्व अनिल कुमार और वरिष्ठ निजी सचिव तुलसी राम शर्मा बैठक में उपस्थित थे।