हिमाचली युवाओं को विदेश में रोजगार पाने का सुनहरा अवसर

संयुक्त अरब अमीरात में फैक्ट्री हेल्पर की होगी भर्ती, 12 जनवरी तक करें ऑनलाइन पंजीकरण

बिलासपुर:  जिला रोजगार अधिकारी बिलासपुर राजेश मेहता ने बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार प्रदेश के युवाओं को विदेशों में रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध करवाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। सरकार ने हिमाचल प्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम (एच.पी.एस.ई.डी.सी.) को भर्ती के लिए अधिकृत किया है। उन्होंने बताया कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में फैक्ट्री हेल्पर/जनरल हेल्पर के पद भरे जा रहे है। उन्होंने बताया कि इच्छुक आवदेनकर्ता गूगल फॉर्म लिंक https://forms.gle/u5X4D7x4xMrAVMeK6 पर अपना पंजीकरण कर सकते है।

उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए केवल पुरुष अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते है तथा आवेदक की आयु 21 से 35 वर्ष के मध्य होनी अनिवार्य है और न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास, बुनियादी अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना भी आवश्यक है।

उन्होंने बताया कि चयनित उम्मीदवारों को 1375 एईडी मासिक वेतन दिया जाएगा तथा रहने की सुविधा कंपनी द्वारा की जाएगी। उन्होंने बताया कि कंपनी नीति के अनुसार चिकित्सा बीमा, प्रत्येक 2 वर्ष में एक बार हवाई टिकट तथा यूएई श्रम कानून के अनुसार ग्रेच्युटी की सुविधा प्रदान की जाएगी। साथ ही बताया कि बिना वैध पासपोर्ट वाले उम्मीदवारों को भर्ती में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि केवल वही उम्मीदवार आवेदन करें जो विदेश यात्रा करने तथा चयन के उपरांत एक माह के भीतर कार्यभार ग्रहण करने के इच्छुक हों। उन्होंने बताया कि विदेश में काम करने के इच्छुक उम्मीदवार गुगल फॉर्म लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं, जिसमें जिला बिलासपुर के उम्मीदवार भी लाभ उठा सकते है।

अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस के दिन सम्पर्क किया जा सकता है।

District Employment Exchange Bilaspur HP

सम्बंधित समाचार

Comments are closed