बिलासपुर: जिला बिलासपुर में उपायुक्त राहुल कुमार ने वर्ष 2026 के लिए दो स्थानीय अवकाश घोषित किए हैं। इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार उपमण्डल सदर तथा झण्डुता में 14 जनवरी को मकर संक्रांति एवं 9 नवम्बर को गोवर्धन पूजा के अवसर पर स्थानीय अवकाश रहेगा।
इसी प्रकार उपमण्डल घुमारवीं में 9 अप्रैल को ग्रीष्म उत्सव तथा 3 अक्तूबर को सीर उत्सव के अवसर पर स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। वहीं उपमण्डल श्रीनैना देवी जी में 25 मार्च को महाअष्टमी तथा 9 नवम्बर को गोवर्धन पूजा के अवसर पर स्थानीय अवकाश रहेगा।
यह आदेश संबंधित उपमण्डलों में स्थित सभी सरकारी कार्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों पर लागू होगा।