राज्यपाल ने परिवार सहित जाखू मंदिर में की पूजा-अर्चना
राज्यपाल ने परिवार सहित जाखू मंदिर में की पूजा-अर्चना
शिमला: राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज अपने परिवार सहित शिमला के प्रसिद्ध जाखू मंदिर में पूजा-अर्चना की। राज्यपाल ने इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश के लोगों की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। राज्यपाल ने कहा कि भगवान हनुमान को समर्पित जाखू मंदिर का धार्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक दृष्टि से विशेष महत्त्व है और यह देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं की आस्था का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि ऐसे पवित्र स्थल न केवल आध्यात्मिक मूल्यों को सुदृढ़ करते हैं, बल्कि समाज में सौहार्द, करुणा और सामूहिक कल्याण की भावना को भी प्रेरित करते हैं।