धर्मशाला कॉलेज छात्रा की मौत मामले में जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए

शिमला: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष विनय कुमार ने धर्मशाला कॉलेज में एक छात्रा के साथ हुई कथित तौर पर रैगिंग और उसके बाद हुई उसकी मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि इस घटना से वह बहुत आहत और दुखी है,इस पूरे मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए।
विनय कुमार ने कहा है कि एक कॉलेज में  छात्रा के साथ दुर्व्यवहार और जिस प्रकार से उस छात्रा ने अस्पताल में एक बयान दिया है बहुत ही गंभीर मामला है।
विनय कुमार ने प्रशासन से इस पूरे मामले की जल्द जांच करने व पीड़ित परिवार को न्याय देने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि इस प्रकार की घटना हमारे प्रदेश व समाज के लिये बहुत ही पीड़ादायक है और जो भी इस मामले में दोषी पाए जाते हैं उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जानी चाहिए। उन्होंने प्रशासन से ऐसे किसी भी मामले की किसी भी सूचना पर त्वरित कार्यवाही करने को कहा है जिससे भविष्य में ऐसी कोई दुःखद घटना न हो।
 विनय कुमार ने कहा है कि कांग्रेस सरकार ऐसे मामलों के प्रति बहुत ही संवेदनशील है,और मुझे उम्मीद है कि सरकार इस पर जल्द कड़ी कार्यवाही करेगी।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed