पत्र बम की जांच रिपोर्ट आई सामने, संगठन और सरकार को करनी है अगली कार्रवाई : विपिन परमार

108 एम्बुलेंस संचालक कम्पनी को ‘कारण बताओ नोटिस’

  • स्वास्थ्य मंत्री के विभागीय अधिकारियों को समय-समय पर इन वाहनों के निरीक्षण करने के निर्देश

शिमला: स्वास्थ्य मंत्री ने गत रविवार को सोलन जिले के दाड़लाघाट के समीप राष्ट्रीय एम्बुलेंस सेवा-108 के औचक निरीक्षण के दौरान वाहन में दवाईयां आक्सीजन तथा अन्य उपकरणों का मानदण्डों के अनुरूप न पाए जाने पर कड़ा संज्ञान लेते हुए विभाग को दो दिनों के भीतर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश जारी किए थे।

स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने बताया कि संबंधित विभाग ने मामले में कार्रवाई करते हुए 108-एम्बुलेंस संचालन कंपनी जीवीके-ईएमआरआई को कारण बताया नोटिस जारी कर दिया है। उधर, 108-एम्बुलेंस सेवाओं को अब आवश्यक उपकरणों व दवाईयों इत्यादि से लैस कर दिया गया है ताकि आपात की स्थिति में लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। स्वास्थ्य मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को समय-समय पर इन वाहनों के निरीक्षण करने के निर्देश दिए और वह स्वयं भी इस प्रकार के औचक निरीक्षण करेंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी आपातकालीन सेवा वाहनों में सफाई की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए और वह सफाई को लेकर किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं करेंगे।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *