कुल्लू : कार दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में युवक समेत 3 युवतियाें की माैत

कुल्लू : कुल्लू जिले में नववर्ष और जन्मदिन का जश्न मनाकर लौट रहे दोस्तों की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में तीन युवतियों व एक युवक की मौत हो गई। नववर्ष की खुशियां एक दर्दनाक सड़क हादसे ने मातम में बदल दीं। देर बीती रात कुल्लू-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूतनाथ पुल के समीप यह हादसा हुआ, जिसमें तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे कुल्लू से एम्स बिलासपुर रेफर किया गया था, जहां उसकी भी मौत हो गई। हादसा बीती रात करीब एक बजे हुआ है। कुल्लू निवासी सतपाल अपने चार दोस्तों जिनमें एक युवक व तीन युवतियां शामिल थीं के साथ कसोल से लौट रहा था। 31 दिसंबर को सतपाल का जन्मदिन था। वह जन्मदिन व नववर्ष का जश्न मनाने के लिए दोस्तों के साथ कसोल गया था। बताया जा रहा है इनका साथी एक अन्य युवक पीछे उतर गया था।

लौटते समय भूतनाथ के पास उनकी हुंडई कार एचपी 34ई-5965 अनियंत्रित हो गई और पहले सड़क किनारे लगे पैरापिट से टकराई। इसके बाद कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रक के नीचे जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे चारों लोगों को बाहर निकाला।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed