शिमला IGMC मामला: डॉक्टर के समर्थन में उतरी रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन, कहा- निष्पक्ष जांच हो
शिमला IGMC मामला: डॉक्टर के समर्थन में उतरी रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन, कहा- निष्पक्ष जांच हो
शिमला: शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (IGMC) के पल्मोनरी विभाग के सीनियर रेजिडेंट डॉ. राघव नुरुला के खिलाफ मरीज पर कथित हमला करने के आरोप में FIR दर्ज होने के बाद रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन (RDA) डॉक्टर के समर्थन में आ गई है। रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने मारपीट के आरोपी डॉक्टर के पक्ष में संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि वायरल वीडियो में सिर्फ एक पक्ष ही नजर आ रहा है, जबकि मारपीट तक नौबत तब आती है, जब दोनों पक्ष की गलती हो। इस पूरे मामले को लेकर चिकित्स्क ने कॉलेज प्राचार्य, एमएस को लिखित में शिकायत दी है, जिसमे मरीज पर बदतमीजी करने, माता पिता को अपशब्द कहने, जान से मारने की धमकी तक देने के आरोप लगाए गए हैं। आरडीए ने इस मामले को लेकर की जा रही जांच की रिपोर्ट आने तक इंतजार किया जाएगा, आरडीए इसमें प्रशासन और कमेटी को हर तरह से सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की निष्पक्षता से जांच की जाए और डॉक्टर को अपनी बात रखने का मौका दिया जाए।
शिमला में मंगलवार को मीडिया कॉन्फ्रेंस में रजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने अध्यक्ष सोहेल शर्मा कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है, लेकिन हर घटना के दो पहलू होते हैं। डॉ. राघव नुरुला अपनी ड्यूटी निभा रहे थे। वायरल वीडियो केवल उस पल को दिखाता है जब डॉक्टर का हाथ उठता हुआ नजर आता है, लेकिन उससे पहले की परिस्थितियों को नहीं दर्शाता। मामले को एकतरफा ही दिखाया जा रहा है ऐसे में घटना की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।
वहीं दूसरी तरफ मरीज के परिजनों ने स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात कर डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।