शिमला: राजधानी शिमला में ऐतिहासिक ओपन आइस स्केटिंग रिंक लोगों के लिए खुल गया है। बुधवार को सफल ट्रायल के बाद वीरवार सुबह से पहले सेशन की शुरुआत हुई। बर्फ की सतह जम गई है। इस बार सर्द मौसम के चलते स्केटिंग प्रेमियों को ज्यादा लंबा इंतजार नहीं करना पड़ा। मौसम की अनुकूल परिस्थितियों के चलते एक सप्ताह पहले ही स्केटिंग का आगाज हो गया।