ताज़ा समाचार

कुल्लू के इन क्षेत्रों में रहेगी बिजली बंद..

हिमाचल: प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लि० कुल्लू की ओर से जारी जानकारी के अनुसार 11/0.415 केवी, 630 के० वी० ए सब-स्टेशन लोअर बदाह की एलटी लाइनों की मुरम्मत व नाएं पोल लगवाने के कारण दिनांक 4 दिसम्बर को प्रातः 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक या काम के पूरा होने तक, बदाह, लोअर बदाह आदि क्षेत्रों में विद्युत् आपूर्ति बाधित रहेगी ।

 कुल्लू की ओर से जारी जानकारी के अनुसार विद्युत उपमंडल नगवाई के अंतर्गत 11 केवी गड़सा फीडर की आवश्यक मुरमत और रखरखाव के कार्य तथा उच्च ताप की लाइन में पुराने ख़राब हो चुके पोलों को बदलने के कारण दिनांक 5 दिसम्बर  और 9 दिसम्बर को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इसके अलावा 11 केवी गड़सा फीडर के अंतर्गत आने बाले क्षेत्रों हुरला, खडीसेरी, खडान, बहुगुणा, थरास, मथोगी, जैरू ब आस पास के क्षेत्रों में दिनांक 5 दिसम्बर  तथा 9 दिसंबर  को बिजली कि आपूर्ति सुबह 10 बजे से शाम के 6:00 बजे तक बाधित रहेगी।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed