कुल्लू की ओर से जारी जानकारी के अनुसार विद्युत उपमंडल नगवाई के अंतर्गत 11 केवी गड़सा फीडर की आवश्यक मुरमत और रखरखाव के कार्य तथा उच्च ताप की लाइन में पुराने ख़राब हो चुके पोलों को बदलने के कारण दिनांक 5 दिसम्बर और 9 दिसम्बर को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इसके अलावा 11 केवी गड़सा फीडर के अंतर्गत आने बाले क्षेत्रों हुरला, खडीसेरी, खडान, बहुगुणा, थरास, मथोगी, जैरू ब आस पास के क्षेत्रों में दिनांक 5 दिसम्बर तथा 9 दिसंबर को बिजली कि आपूर्ति सुबह 10 बजे से शाम के 6:00 बजे तक बाधित रहेगी।