किन्नौर: जिला स्तरीय परामर्श समिति (DCC) व (DLRC) की बैठक आयोजित

किन्नौर: जिला स्तरीय परामर्श समिति (DCC) और जिला स्तरीय समीक्षा समिति (DLRC) की 58वीं बैठक का आयोजन उपायुक्त कार्यालय, केलांग के सम्मेलन कक्ष में किया गया। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त किरण भड़ाना ने की तथा लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सुनील कौंडल बैठक के संयोजक रहे।

बैठक में 17.09.2025 को हुई 57वीं DCC/DLRC बैठक की कार्यवाही की पुष्टि की गई और उसकी समीक्षा की गई। जिले के बैंकिंग क्षेत्र की विभिन्न प्रगति जैसे राष्ट्रीय वित्तीय मानक, जमा एवं अग्रिम, क्रेडिट-डिपाजिट अनुपात, गैर निष्पादित आस्तियाँ (NPA), सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की स्थिति, स्वयं सहायता समूहों की ऋण-संबंधी गतिविधियाँ व वित्तीय समावेशन की गतिविधियों की विस्तृत समीक्षा की गई।

बैठक में प्रधानमंत्री जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा, सुरक्षा बीमा और अटल पेंशन योजना के क्रियान्वयन के अलावा बैंक शाखाओं द्वारा वित्तीय साक्षरता शिविरों एवं बैंक मित्रों/सीएसपी के माध्यम से वित्तीय जागरूकता फैलाने की योजनाओं पर चर्चा की गई। इस अवसर पर सभी बैंक एवं संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए कि वे अपने लक्ष्यों को शीघ्रता से पूरा करें और वित्तीय योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें।

यह बैठक जिले में वित्तीय समावेशन और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच रही, जिसमें सभी संबंधित बैंक अधिकारी, सरकारी विभाग प्रतिनिधि और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी शामिल हुए।

उपायुक्त ने बैंकिंग क्षेत्र में सुधार हेतु निम्नलिखित प्रोत्साहन बिंदु दिए हैं, जिन्हें त्वरित कार्यान्वयन के लिए निर्देशित किया गया है:

• बैंकों के CD अनुपात को बढ़ाना।

• लाहौल एवं स्पीति जिले में DEAF के अंतर्गत ₹4.91 करोड़ की unclaimed राशि का निपटान करना।

• जिले में RE-KYC लंबित खातों को कम करना।

• जिले के किसानों में KCC (किसान क्रेडिट कार्ड) की पहुँच को बढ़ाना।

• जिले में महिला स्वयं सहायता समूहों (SHG) की क्रेडिट लिंकिंग को बढ़ाना । बैठक में खंड विकास अधिकारी डॉक्टर विवेक गुलेरिया,प्रबंधक उद्योग विभाग,उप निदेशक उद्यान मीनाक्षी शर्मा, कृषि अधिकारी मुंशी राम ठाकुर, उप निदेशक पशुपालन सुदर्शन तथा सभी बैंकों के प्रतिनिधियों जिनमे केनरा बैंक,सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया,यूको बैंक,ग्रामीण बैंक शामिल थे ।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed