ताज़ा समाचार

मण्डी: आईटीआई सुन्दरनगर में 22 नवंबर को कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन

सुंदरनगर: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) सुन्दरनगर के प्रधानाचार्य विजय कुमार चौधरी ने जानकारी दी कि संस्थान में आगामी 22 नवंबर को प्रातः 10:00 बजे वीएमटी स्पिनिंग मिल्स कंपनी, बद्दी (वर्धमान ग्रुप) द्वारा कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इस कैंपस प्लेसमेंट में किसी भी व्यवसाय के आईटीआई पास प्रशिक्षणार्थी तथा कक्षा 5वीं से 12वीं पास उम्मीदवार भाग ले सकते हैं।

चयनित उम्मीदवारों को कंपनी रोल पर रखा जाएगा। उनके लिए मासिक वेतन के साथ पी.एफ., मेडिकल ई.एस.आई. सुविधा, सालाना बोनस, हॉस्टल एवं कॉलोनी सुविधा, तथा रियायती दरों पर भोजन की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि कैंपस प्लेसमेंट में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को शैक्षणिक योग्यता मार्क शीट, आधार कार्ड, आई०टी०आई० का प्रमाण पत्र, चार पासपोर्ट साईज के फोटोग्राफ और पैन कार्ड दस्तावेज साथ लाने होंगे। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार मोबाइल नम्बर: 8894783369, 8081352774 पर संपर्क कर सकते हैं।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed