मण्डी: ब्यास नदी में पाइलिंग मशीन पलटी, ऑपरेटर लापता..
मण्डी: ब्यास नदी में पाइलिंग मशीन पलटी, ऑपरेटर लापता..
मण्डी: शहर के बिंद्रावणी में पाइलिंग मशीन के साथ ब्यास नदी में मशीन ऑपरेटर बह गया है। बीती रात से सदर थाना की टीम और एसडीआरएफ मंडी यूनिट का लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है, लेकिन अभी तक मशीन ऑपरेटर का कोई सुराग नहीं लग पाया है। मंडी शहर से तीन किलोमीटर दूर बिंद्रावणी में बन रहे जंक्शन प्वाइंट के समीप यह घटना पेश आया है। मशीन ऑपरेटर युवक की पहचान 21 वर्षीय तनवीर आलम पुत्र मोहम्मद गुलाम गोस निवासी राज्य बिहार के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार यहां ब्यास नदी पर मंडी पठानकोट नेशनल हाईवे के तहत पुल का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिला प्रशसन और बीबीएमबी प्रबंधन के पंडोह डैम से पानी छोड़े जाने की चेतावनी के बीच भी निर्माणाधीन कंपनी ने लापरवाही दिखाते हुए यहां कार्य जारी रखा। प्रत्यक्षदर्क्षियों के अनुसार बीती रात को निर्माणाधीन कंपनी द्वारा ब्यास नदी के ऊपर बनाई गई अस्थायी पुलिया से 3 मशीनों को नदी के दूसरे छोर से चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे की ओर लाया जा रहा था। दो मशीनें तो सुरक्षित निकल गई, लेकिन तीसरी पाइलिंग (बोरिंग) मशीन पानी के तेज बहाव के साथ पलट गई।