ताज़ा समाचार

प्रदेश सरकार राज्य के लोगों को जवाबदेह और पारदर्शी शासन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध – विनय कुमार

विधान सभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने पच्छाद के सराहां में उपमंडल स्तर पर आयोजित हुई विकासात्मक कार्यों तथा शिकायत निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता की

नाहन:  विधान सभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने अपने सिरमौर जिला के प्रवास के दौरान आज उप मंडल पच्छाद के सराहां में विभिन्न विभागों के विकासात्मक कार्यों की समीक्षा तथा उपमंडल स्तरीय शिकायत निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता की।

उपाध्यक्ष ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के लोगों को जवाबदेह और पारदर्शी शासन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार ने निर्णय लिया है कि विकासात्मक कार्यों की समीक्षा तथा शिकायत निवारण समिति की बैठक न केवल जिला स्तर पर बल्कि उपमंडल स्तर पर भी समय-समय पर आयोजित की जाएगी जिससे सरकार और जनता की दूरी कम होगी तथा विकास कार्य में और अधिक पारदर्शिता आएगी और लोगों की समस्याओं का शीघ्र समाधान भी हो सकेगा।

उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा उठाए गए सुधारात्मक कदमों से शिक्षा,स्वास्थ्य, सड़क व कृषि के क्षेत्र में व्यापक सुधार हुआ है।

उपाध्यक्ष ने सभी विभागाध्यक्षों को राज्य सरकार की प्रमुख योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिए, ताकि लोगों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ शीघ्र मिल सके। उन्होंने सभी विभागों के लंबित कार्यों को निर्धारित समय सीमा पर गुणवत्तापूर्वक पूर्ण करने के निर्देश भी दिए।

बैठक में विद्युत विभाग, लोक निर्माण , जल शक्ति, स्वास्थ्य, राजस्व, पंचायतीराज, वन, कृषि, पशुपालन व उद्यान विभाग द्वारा विकासात्मक कार्य की प्रगति रिपोर्ट तथा विभाग के अंतर्गत चल रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया गया।

एसडीएम पच्छाद डॉ प्रियंका चन्द्रा ने राजस्व विभाग की जानकारी देते हुए बताया कि वित वर्ष 2025-26 में जानमाल व क्षतिग्रस्त मकानों तथा पशुधन नुकसान इत्यादि के 223 मामलों में 48 लाख 53 हजार 590 रूपये की राहत राशि वितरित की गई है।

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा अवगत करवाया गया कि विकास खण्ड पच्छाद में 4562 राशनकार्ड के माध्यम से 21045 लोगो को अनुदानित खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है। तहसील कल्याण अधिकारी ने बताया कि तहसील पच्छाद में 5657 पात्र लाभार्थी को सामाजिक सुरक्षा पैंशन प्रदान की जा रही है। बालविकास परियोजना अधिकारी ने बताया कि पच्छाद में 162 आंगनबाड़ी केंद्र क्रियाशील है जिनके माध्यम से 0 से 6 वर्ष के बच्चों तथा गर्भवती व धात्री तथा किशोरियों को विशेष पोषाहार लाभ प्रदान किया जा रहा है।

उपाध्यक्ष ने उप मंडल पच्छाद में लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत चल रहे 8 निर्माण कार्य जिसमें आईटीआई भवन सराहां, विश्रामगृह के अतिरिक्त कमरों, लोक निर्माण डिविजन कार्यालय भवन, टाइप-v आवासिय कमरों, कोर्ट परिसर भवन, सब तहसील नारग के टाइप-III आवासिय क्वार्टर, डिग्री कालेज सराहां के सांइस ब्लॉक तथा कोटला बडोग में बनने वाले आधुनिक नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र के निर्माण कार्यो की वास्तविक स्थिति जानी तथा इन कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि इन निर्माण कार्य के लिए प्रदेश सरकार ने 3374.87 करोड रुपए स्वीकृत किए है।

एसडीएम पच्छाद डॉ प्रियंका चंद्रा ने विधान सभा उपाध्यक्ष का स्वागत करने के उपरांत बैठक में चर्चित मदों को क्रमवार प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर पूर्व विधान सभा अध्यक्ष गंगूराम मुसाफिर, कांग्रेस नेत्री एवं पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष दयाल प्यारी, जिला परिषद सदस्य आनंद परमार, नीलम शर्मा, खंड विकास अधिकारी पच्छाद रमेश शर्मा, समिति के सरकारी व गैर सरकारी सदस्य सहित विभिन्न विभागो के अधिकारीयों ने भाग लिया।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed