धर्मशाला: किसानों के लिए बनाई जाने वाली बहुत सी योजनाएं इस बात पर निर्भर करती हैं कि वर्तमान में कृषि के अंतर्गत कितना क्षेत्रफल है यह जानकारी देते हुए उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बताया कि कृषि में विभिन्न फसलों के अंतर्गत क्षेत्रफल को जानने के लिए खरीफ व रबी मौसम में फसलों की बिजाई के उपरांत गिरदावरी की जाती है लेकिन इस प्रक्रिया को और सरल बनाने के लिए अब ऑनलाइन डिजिटल क्राॅप सर्वे किया जाएगा
हेमराज बैरवा कहा कि ऑनलाइन डिजिटल क्राॅप सर्वे करने के लिए सभी पटवारी व पंचायत प्रतिनिधि https://hpdcs.agristack.gov.in/crop&survey&hp अथवा प्लेस्टोर से DCS Himachal Pradesh ऐप पर आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, सहकारी समिति सचिव, आत्मा परियोजना के ए.टी.एम. और बी.टी.एम., कृषि सखी, पशु सखी, अथवा बेरोजगार कृषि या उद्यान स्नातक आदि भी आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति जो एंड्रॉयड मोबाइल चलाना जानता हो वह इस पोर्टल में आवेदन कर सकता है प्रत्येक सर्वेयर को उनके द्वारा अपलोड किए गए किसानों के डाटा की संख्या के अनुसार उचित कमीशन प्रदान किया जाएगा। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए विकास खंड स्तर पर कृषि अधिकारियों से संपर्क करें।