ताज़ा समाचार

शिमला में अतिक्रमण हटाने गए निगम कर्मी पीटे

शिमला: राजधानी शिमला के लोअर बाजार क्षेत्र में बुधवार दोपहर बाद नगर निगम (एमसी) कर्मचारियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। निगम की टीम यहां अतिक्रमण हटाने गई थी, लेकिन दुकानदारों ने विरोध करते हुए कर्मचारियों को खदेड़ दिया। इस दौरान निगम के एक कर्मी के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की गई।

जानकारी के अनुसार नगर निगम की टीम दोपहर बाद लोअर बाजार पहुंची थी, जहां कई दुकानदारों ने अपनी दुकानों के बाहर सड़क तक सामान फैला रखा था। निगम कर्मचारियों ने जैसे ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की, कुछ दुकानदार भड़क उठे और उन्होंने निगम कर्मियों से बदसलूकी शुरू कर दी। मौके पर हंगामा होने के बाद टीम को पीछे हटना पड़ा।

लोअर बाजार में अतिक्रमण की समस्या लंबे समय से बनी हुई है। दुकानदार दुकान के बाहर तक सामान सजा देते हैं, जिससे पैदल चलने वालों को परेशानी होती है। कई बार तो स्थिति इतनी गंभीर हो जाती है कि अग्निशमन वाहन या एम्बुलेंस के गुजरने में भी मुश्किल होती है। नगर निगम प्रशासन द्वारा पहले भी कई बार कार्रवाई की जा चुकी है, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।

नगर निगम शिमला के आयुक्त भूपेंद्र अत्री ने कहा कि ड्यूटी पर तैनात निगम कर्मचारियों के साथ मारपीट और गाली-गलौज करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि दुकानदारों को पहले भी कई बार अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए जा चुके हैं, लेकिन बार-बार चेतावनी के बावजूद अनदेखी की जा रही है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed